इंडियनऑयल बड़ी संख्या में अपने उन उपभोक्ताओं को पूर्ण ईंधन प्रबंध समाधान उपलब्ध कराता है जिन्हें ईंधन की थोक में आवश्यकता पड़ती है और जिनके पास भण्डारण तथा रखरखाव
की सुविधाएं हैं। इन ग्राहकों को इंडियनऑयल के उत्कृष्ट स्रोतों और आपूर्तियों से लाभ होता है जो उनके इस्तेमाल करने के तरीकों और मांग-सूची के अनुरूप होते हैं। हाल ही में ऊर्जा आदान की उच्च लागत, जिसके भविष्य में भी बने रहने की संभावना है, को देखते हुए आपूर्तियों को इष्टतम बनाना विशेष रूप से प्रासंगिक होता है। इंडियनऑयल की टैंक व्यवस्था पूरे देश में महत्वपूर्ण स्थलों पर स्थित हैं और इनका डिजाइन आपूर्तियों की लागत को कम करने की दृष्टि से तैयार किया गया है जिनका अत्याधुनिक आपूर्ति-श्रृंखला प्रबंध प्रणाली के जरिए तेजी से परिवहन किया जा सकता है।
चाहे तात्कालिक आवश्यकता हो, दीर्घावधिक आपूर्ति ठेका करना हो या कारगर भण्डारण एवं रखरखाव सुविधाओं की आपके परिसर में स्थापना की जानी हो, इंडियनऑयल का नेटवर्क हमेशा आपकी सेवा में उपलब्ध रहता है।
इंडियनऑयल के भण्डारण, वितरण और आपूर्ति केन्द्रों के विपणन प्रचालन नेटवर्क के अंतर्गत समय पर तथा चौबीसों घंटे बिक्री उपरांत सेवा उपलब्ध कराई जाती है। अनेक संस्थागत ग्राहक जैसे रेलवे, इस्पात संयंत्र, थर्मल पावर संयंत्र, वस्त्र मिलें, विद्युत संयंत्र, राज्य परिवहन उपक्रम, बड़े कॉर्पोरेट घराने और अनेक लोजिस्टिक कंपनियां दीर्घावधि ठेके करती हैं जिन्हें इंडियनऑयल द्वारा विस्तृत ईंधन और ल्युब्रिकेन्ट्स पर परामर्श दिया जाता है। यह ऐसी विशेषज्ञता है जिसे इंडियनऑयल ने विविध औद्योगिक क्षेत्रों के अनेक ग्राहकों के साथ काम करते हुए लगभग पांच दशकों में अजिर्त किया है। इंडियनऑयल की थोक द्रव्य ईंधन आपूर्ति संपूर्ण ईंधन श्रृंखला को कवर
करती है जैसे - ऑटो ईंधन, लाइट डीज़ल ऑयल, लो सल्फर हेवी स्टॉक, विदेश उत्पाद तथा और भी बहुत कुछ।
अधिक जानकारी के लिए कृपया यहां क्लिक करें